वाराणसी में अस्सी साल की रिवायत निभाते हुए निकला मदहे सहाबा का जुलूस
वाराणसी, 05 सितम्बर (हि. स.)। वाराणसी में बेनियाबाग क्षेत्र से मरकजी यौमुन्नबी कमेटी ने 80 सालों की अपनी रवायत को निभाते हुए मदहे सहाबा का जुलूस निकाला। जुलूस में 50 अंजुमनों ने शिरकत की और जिसमें छह अंजुमनों को बेहतरीन नात पढ़ने के लिए सम्मानित किया
मदहे सहाबा जुलूस से पहले कमेटी के पदाधिकारी


वाराणसी, 05 सितम्बर (हि. स.)। वाराणसी में बेनियाबाग क्षेत्र से मरकजी यौमुन्नबी कमेटी ने 80 सालों की अपनी रवायत को निभाते हुए मदहे सहाबा का जुलूस निकाला। जुलूस में 50 अंजुमनों ने शिरकत की और जिसमें छह अंजुमनों को बेहतरीन नात पढ़ने के लिए सम्मानित किया गया। बेनिया बाग से शुरू हुआ जुलूस हड़हा सराय, नया चौक, दालमंडी, नई सड़क से होते हुए बिस्मिल्लाह खां के आवास के निकट पहुंच कर समाप्त हुआ।

वाराणसी शहर में रेवड़ी तालाब, नदेसर, बड़ी बाजार सहित अन्य स्थानों पर भी मदहे सहाबा का जुलूस निकला। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और अंजुमनों ने शिरकत की। शहर में मस्जिदों और उसके आसपास सुंदर विद्युत की सजावट की गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र