अपडेट -बडकोट में रात में भी सड़क पर धरने में बैठे हैं यमुनोत्री विधायक
उत्तरकाशी, 5 सितंबर (हि.स.)। बड़कोट थाने के सामने विधायक संजय डोभाल और पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल के नेतृत्व में पुलिस थाना के ठीक सामने देर रात्रि को भी यमुनोत्री हाईवे पर धरने पर डटे हैं। प्रर्दशनकारी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अडे हैं।
शुक्रवार को दिन और भर धराना रहा जारी


बडकोट में युवक के साथ हुई मार पीट के बाद धरना प्रदर्शन


उत्तरकाशी, 5 सितंबर (हि.स.)। बड़कोट थाने के सामने विधायक संजय डोभाल और पालिकाध्यक्ष विनोद डोभाल के नेतृत्व में पुलिस थाना के ठीक सामने देर रात्रि को भी यमुनोत्री हाईवे पर धरने पर डटे हैं। प्रर्दशनकारी थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अडे हैं।

बता दें कि उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी और पुलिस उपाधीक्षक जनक सिंह पंवार, ने धरना समाप्त करने की तमाम कोशिशें करते रहे लेकिन प्रर्दशनकारी बिस्तर लेकर सड़क पर लेटने की तैयारियां कर रहे हैं।

विधायक संजय डोभाल का स्पष्ट कहना है कि बड़कोट जैसे शांत क्षेत्र में पुलिस गुंडागर्दी पर उतर आई है, एक निर्दोष को रात को जबरन उठा कर पुलिस उसे पीटती है। मामले की जानकारी एसपी, एसडीएम व शासन तक होने के बाद भी संबंधित के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा जब तक कार्रवाई नहीं होती वे धरना समाप्त नहीं करेंगे और मामले में जल्द कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन होगा। वहीं पुलिस जांच की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक सविता डोबाल का कहना है कि मामले में सीओ उत्तरकाशी को जांच के आदेश दिए गए है। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जो भी तथ्य सामने आते है। उस पर जांच की जा रही जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति पर कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी। उत्तरकाशी पुलिस सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल