अमेरिकी रक्षा विभाग का नाम अब युद्ध विभाग होगा
वाशिंगटन (अमेरिका), 05 सितंबर (हि.स.)। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप शुक्रवार को रक्षा विभाग का नाम बदलकर युद्ध विभाग करने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। इस तरह द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत बाद तक विभाग का जो नाम था,
पेंटागन में अमेरिकी रक्षा विभाग का मुख्यालय है। फोटो - द न्यूयॉर्क टाइम्स


वाशिंगटन (अमेरिका), 05 सितंबर (हि.स.)। व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप शुक्रवार को रक्षा विभाग का नाम बदलकर युद्ध विभाग करने संबंधी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। इस तरह द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत बाद तक विभाग का जो नाम था, उसे बहाल करके सैन्य मिशन को पुनर्गठित करने का ट्रंप का वादा पूरा हो जाएगा।

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, यह कदम, जिसकी कुछ समय से उम्मीद की जा रही थी, युद्ध-लड़ने की क्षमताओं का प्रदर्शन करके एक अधिक आक्रामक छवि पेश करने के अपने लक्ष्यों के अनुरूप सेना को नया रूप देने के ट्रंप के प्रयासों को रेखांकित करता है। ट्रंप उस जागरुकता के बजाय अपनी ताकत का प्रदर्शन करना चाहते हैं, जिसके बारे में उन्होंने और रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन के कार्यकाल में सेना के मनोबल और मिशन पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा था।

ट्रंप ने सबसे पहले अगस्त में ओवल ऑफिस में यह विचार रखा था और कहा था कि यह बस बेहतर लग रहा है। मुझे लगता है कि हमें उसी पर वापस जाना होगा। उन्होंने कहा कि नाम परिवर्तन प्रथम और द्वितीय विश्व युद्धों का हवाला देते हुए पुराने नाम के तहत संघर्षों में देश की जीत के रिकॉर्ड की याद दिलाएगा। इसके अगले महीने, ट्रुथ सोशल पोस्ट में हेगसेथ की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रपति ने उन्हें युद्ध सचिव कहा।

रक्षा विभाग और रक्षा सचिव का नाम कांग्रेस के अधिनियमों के जरिए रखा गया था। इसलिए यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप का आदेश तुरंत लागू होगा या नहीं। संभावित नाम परिवर्तन के बारे में अगस्त में अपनी टिप्पणी में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद