Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 5 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित समारोह में गुरुवार को बांदा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के सहायक आचार्य डा. आशुतोष तिवारी (प्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग) और डा. अनुराग चौहान (विद्युत अभियांत्रिकी विभाग) को ‘‘बेस्ट टीचर अवार्ड-2025’’ से सम्मानित किया गया।
दोनों शिक्षकों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के आधार पर प्रदान किया गया। चयन प्रक्रिया में शोध पत्र प्रकाशन, पेटेंट पब्लिकेशन, पुस्तक लेखन, अनुदानित शोध परियोजनाएँ, ई-कन्टेन्ट निर्माण (स्वयं, एनपीटीईएल, स्वयंप्रभा एवं एकेटीयू चैनल पर व्याख्यान), सामाजिक योगदान, स्टार्टअप एवं एंटरप्रेन्योरशिप के क्षेत्र में प्रयास, तथा एनबीए, नैक और एनआईआरएफ के लिए दिए गए योगदान जैसे मानकों पर मूल्यांकन किया गया।
संस्थान के निदेशक प्रो. एस.पी. शुक्ल ने दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके निरंतर शैक्षणिक एवं शोधपरक प्रयासों का परिणाम है और पूरा संस्थान इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्पण के साथ योगदान देने का आह्वान किया।
इस उपलब्धि पर कॉलेज के शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए डा. तिवारी और डा. चौहान को शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह