Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-शिक्षक दिवस पर दो छात्रों को मिला स्वर्गीय चन्द्रन बहादुर स्मृति छात्रवृत्ति
प्रयागराज, 05 सितम्बर (हि.स.)। वि ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी रसूलाबाद में शिक्षक दिवस के अवसर पर बोर्ड परीक्षा 2025 के मेधावियों के सम्मान के साथ दो छात्रों को स्वर्गीय चन्द्रन बहादुर स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्कार भारती काशी प्रान्त की संरक्षिका डॉ. कल्पना ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विषय में बताते हुए कहा कि हमें अपने महापुरुषों से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उनके जीवन चरित्र का अध्ययन करना चाहिए, साथ ही उसे आत्मसात भी करें तभी शिक्षक दिवस मनाना सार्थक होगा।यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र ने देते हुए बताया कि विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के रज्जू भैया सभागार में स्वर्गीय चन्द्रन बहादुर स्मृति छात्रवृत्ति एवं बोर्ड परीक्षा 2025 के मेधावियों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संग विशिष्ट अतिथि सुरुचि चन्द्रन बहादुर (अधिवक्ता इलाहाबाद हाइकोर्ट), अध्यक्ष के रूप में शेषधर द्विवेदी (प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति काशी प्रान्त) एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबंधक राकेश सिंह सेंगर, अध्यक्ष च्यवन भार्गव, सह प्रबंधक रितेश अग्रहरि, रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति के सदस्य नागेंद्र जायसवाल तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीपार्चन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम की प्रस्ताविकी रखते हुए उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यक्ष ने स्व.चन्द्रन बहादुर स्मृति छात्रवृत्ति के लिए चुने गए दोनों छात्रों के नाम की घोषणा करते हुए 12वीं के दोनों छात्रों यश स्वरूप व स्वप्निल सिंह को 22000-22000 रूपए का चेक सुरुचि चन्द्रन बहादुर एवं डॉ.कल्पना सहाय ने प्रदान किया।कार्यक्रम अध्यक्ष ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विषय बताते हुए शिक्षा के चार चरण शिक्षा, संस्कार, समाज एवं समय पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस अवसर पर बहन सिद्धिका तिवारी ने एकल गीत तथा बहन राजेश्वरी कुंवर ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर अपने विचार रखे।बोर्ड परीक्षा 2025 के मेधावियों को माला पहनाकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित मेधावियों में सूर्यांश त्रिपाठी, आदित्य यादव, साकेत, आलोक मिश्र, आर्यन वर्मा, शान्तनु सिंह आदि रहे। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों को प्रबन्ध समिति द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सरोज सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र