पलवल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें शहरवासी: नगर आयुक्त
पलवल, 5 सितंबर (हि.स.)। शहर में स्वच्छता और जलभराव जैसी समस्याओं के समाधान को लेकर जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा पूरी तरह से सक्रिय हैं। शुक्रवार को उन्होंने वार्ड नंबर-23 का दौरा कर सफाई व्यवस्था और लोगों की समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हरि
जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने वार्ड नंबर-23 का किया दौरा


पलवल, 5 सितंबर (हि.स.)। शहर में स्वच्छता और जलभराव जैसी समस्याओं के समाधान को लेकर जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा पूरी तरह से सक्रिय हैं। शुक्रवार को उन्होंने वार्ड नंबर-23 का दौरा कर सफाई व्यवस्था और लोगों की समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके तहत नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी सतत रूप से सफाई अभियान में जुटे हुए हैं।

हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे नगर परिषद की टीम ने तत्परता से दूर किया। दौरे के दौरान नगर आयुक्त ने वार्ड के निवासियों से बातचीत कर सफाई व्यवस्था, जल निकासी और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकता या गंदगी फैलाता हुआ नजर आए, तो उसका तत्काल चालान किया जाए। उन्होंने साफ किया कि शहर की स्वच्छता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे नगर परिषद का सहयोग करें और अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें। एक स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने में हर नागरिक की भूमिका जरूरी है। उन्होंने कहा कि केवल प्रशासनिक प्रयासों से नहीं, बल्कि जन सहयोग से ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग