Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रेवाड़ी, 5 सितंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में शुक्रवार को सीआईए धारूहेड़ा पुलिस ने फाइनेंसर की हत्या और लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बलजीत राजस्थान के जिला डींग के गांव जोलशत्रुदिन गढ़ी का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 18 सितंबर 2023 को गांव संगवाड़ी निवासी विशाल शर्मा रेवाड़ी के सेक्टर-3 में एक फाइनेंस कंपनी के लिए कैश कलेक्शन करने गया था। इसी दौरान कॉम्प्लेक्स की पिछली गली में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे घेर लिया।
विशाल के पास छह लाख रुपये की नकदी थी। जब उसने रुपये से भरा बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसकी छाती में गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गए। विशाल की गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कुलदीप उर्फ ताका, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह उर्फ टीटू, चरण सिंह उर्फ चरणी, सलीम, महताब और इमरान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से दो मोबाइल फोन, एक बाइक, एक देसी पिस्टल, एक जिंदा राउंड और चार लाख 71 हजार रुपये भी बरामद हुए थे। पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी बलजीत को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस की जांच अभी जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला