Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 5 सितंबर (हि.स.)। जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंडी की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे चल रहे ढाबों और दुकानों में लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य वसूली और प्रतिबंधित पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक लगाई जा सके।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक ब्रिजेन्द्र सिंह पठानिया ने बताया कि विभागीय टीम ने नागचला और पंडोह क्षेत्र में 33 दुकानों और ढाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में खाद्य आपूर्ति अधिकारी लेखराम, निरीक्षक ग्रेड-1 मीरां बाई और विकास शर्मा शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान दो दुकानों के खिलाफ अधिक मूल्य वसूली और अनियमितताओं के चलते 1000 रुपये के चालान किए गए। इसके अलावा पांच दुकानदारों को चेतावनी देकर अगली बार सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। टीम ने मौके पर 100 ग्राम प्रतिबंधित पॉलीथीन भी जब्त की।
ब्रिजेन्द्र सिंह पठानिया ने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए विभाग आगे भी ऐसे औचक निरीक्षण करता रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे कानून का पालन करें और उपभोक्ताओं के अधिकारों का सम्मान करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा