Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 05 सितम्बर (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना जिले के मन्दिरबाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के मिट्टी के बने एक घर की दीवार अचानक ढहने से मां और उसकी दो नाबालिग बेटियों की दबकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मन्दिरबाजार के कामारपाड़ा इलाके में रहने वाली बृहस्पति कर्मकार (43) अपने घर में अपनी दोनों बेटियों शिला कर्मकार (15) और प्रिया कर्मकार (10) के साथ सो रही थीं। तड़के अचानक कच्चे घर की दीवार जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ी और तीनों उसके नीचे दब गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए और घटनास्थल की ओर दौड़े। उन्होंने तुरंत मां-बेटियों को मलबे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में कर्मकार परिवार को ‘बंगला आवास योजना’ के तहत पक्का घर बनाने के लिए दूसरी किस्त की धनराशि मिल चुकी थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। लगातार बारिश की वजह से मिट्टी के घर की दीवार और नींव कमजोर हो गई थी। खतरे को जानने के बावजूद परिवार उसी घर में रह रहा था।
घटना के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे की खबर पाकर मन्दिरबाजार के विधायक जयदेव हालदार भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय