Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 05 सितंबर (हि.स.)। जनता भवन के एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को आज 2.25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार कर्मचारी की पहचान रातुल डेका के रूप में हुई है। बताया गया है कि उसने यह राशि सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के नाम पर मांगी थी।
रातुल डेका को गुवाहाटी के पानबाजार इलाके में रिश्वत की रकम लेते समय दिसपुर पुलिस ने पकड़ लिया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपित को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है और मामले की आगे की जांच चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश