Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी, 5 सितंबर (हि.स.)। श्रीरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय (एसआरएमयू) के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज की घटना के मामले में आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने गुरुवार को अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट डीजीपी राजीव कृष्ण को सौंप दी है। जांच में गदिया पुलिस चौकी के प्रभारी गर्जेंद्र सिंह, सिपाही पवन यादव, विनोद यादव और सौरभ सिंह को दोषी पाया गया है।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने आरोपित सबइंस्पेक्टर गर्जेंद्र सिंह, सिपाही पवन यादव, विनोद यादव और सौरभ सिंह को निलंबित कर दिया है। इससे पहले इस मामले में सीओ सिटी हर्षित चौहान, इंस्पेक्टर आरके राना, चौकी प्रभारी व सिपाही विनोद यादव को हटाया जा चुका था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी