Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 05 सितम्बर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय में एक भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जुलूस में शामिल लोग रंग-बिरंगी पोशाकें पहने हुए थे और हाथों में इस्लामिक तिरंगा झंडा लिए हुए थे।
जुलूस की शोभा बढ़ाने में छोटे-छोटे बच्चों की भागीदारी सबसे अधिक आकर्षक थी। सुबह की धूप के बावजूद जुलूस में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम तैनात रही।
सुरक्षा को लेकर चौक-चौराहों पर पुलिस और सामाजिक संगठन की ओर चाक-चौबंद व्यवस्था थी, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। जिले के विभिन्न हिस्सों में पुलिस पेट्रोलिंग भी की गई।
जुलुस में शामिल लोगों ने बताया कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में एकत्र होकर नमाज पढ़ते हैं और पवित्र कुरान के पाठ से अल्लाह की रहमत बरसती है।
लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी खुशियों को शेयर किया और एक दूसरे को ईद मिलाद उल नबी त्योहार की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल रहा और लोगों ने भाईचारे का पैगाम दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह