दिलीप चुनाव नजदीक आते ही ममता सरकार की चिंता बढ़ने लगी है : दिलीप घोष
कोलकाता, 05 सितंबर (हि.स.)। भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, ममता बनर्जी सरकार की चिंता बढ़ती जा रह
वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप घोष


कोलकाता, 05 सितंबर (हि.स.)। भाजपा नेता दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। शुक्रवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, ममता बनर्जी सरकार की चिंता बढ़ती जा रही है। इसीलिए वे इतने निरंकुश होते जा रहे हैं। जो कोई भी उनके खिलाफ बोलता है या विरोध करता है, उसे बलपूर्वक दबाया जा रहा है।

दिलीप घोष ने कहा कि राहुल गांधी अपनी कांग्रेस पार्टी को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वे बिहार में चंद सीटें हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

'द बंगाल फाइल्स' फिल्म के बारे में भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि 'द बंगाल फाइल्स' बंगाल के लोगों के लिए बनाई गई है और वे इसे नहीं देख पाएंगे। मुझे लगता है कि अभी इसे देखने की कोई ज़रूरत नहीं है। जो दृश्य बंगाल फाइल्स में दिखाए गए हैं वे नजारा आम लोग प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा