एमडीयू का नशा मुक्त घर अभियान बना प्रेरणा स्रोत:कृष्ण लाल पंवार
शिक्षक दिवस पर एमडीयू पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार रोहतक, 5 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन तथा भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शुक्रवार को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) परिसर पहुंचने पर कुलपति प्रो. रा
एमडीयू में कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते कुलपति


शिक्षक दिवस पर एमडीयू पहुंचे विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

रोहतक, 5 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन तथा भूविज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शुक्रवार को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय (एमडीयू) परिसर पहुंचने पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह से औपचारिक भेंट की। कुलपति ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मंत्री का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर विवि के वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षक भी उपस्थित रहे और मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इस अवसर पर एमडीयू के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही भविष्य की पीढिय़ों को संस्कारित कर राष्ट्र को नई दिशा देते हैं। शिक्षक का योगदान समाज के हर क्षेत्र में अमूल्य है।

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विशेष तौर पर एमडीयू द्वारा चलाए जा रहे *नशा मुक्त घर अभियान को अद्वितीय और सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के शिक्षण संस्थानों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का यह प्रयास समाज में सौहार्द और समरसता को बढ़ावा देगा तथा विकास की गति को और तेज करेगा।

इस मौके पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू की विकास यात्रा और विभिन्न सामाजिक अभियानों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय हमेशा से शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में भी अग्रणी रहा है। उन्होंने एमडीयू की शोध, शैक्षणिक, खेल उपलब्धियों के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियानों बारे जानकारी दी। कुलपति ने इस अवसर पर जानकारी दी कि नशा मुक्त घर अभियान के तहत आगामी अक्टूबर-नवंबर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन राज्य में नशा मुक्ति के लिए एक नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल