सीएसवीटीयू भिलाई में पदस्थ डॉ. भास्कर चंद्राकर की तालाब में डूबने से माैत
रायपुरदुर्ग, 5 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के भिलाई के छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) में चार साल से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रायपुर निवासी डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर (36 वर्ष ) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह
डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर


रायपुरदुर्ग, 5 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के भिलाई के छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (सीएसवीटीयू) में चार साल से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रायपुर निवासी डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर (36 वर्ष ) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना गुरुवार की देर शाम उतई थाना क्षेत्र के पतोरा गांव स्थित तालाब में हुई।

सीएसवीटीयू के कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने आज जानकारी दी कि डॉ. चंद्राकर गुरुवार शाम ड्यूटी खत्म होने के बाद सीएसवीटीयू के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के साथ उतई इलाके में मकान निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे। वापसी के दौरान रास्ते में तालाब में खिले कमल के फूल देखकर उन्होंने अपनी कार रोकी और फूल तोड़ने तालाब में उतर गए। लेकिन तालाब में उतरने के बाद उनका पैर तालाब में लगे पौधों में फंस गया , जिससे वे बाहर नहीं निकल सके। जबकि उनको तैरना आता था । ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल रेफर कर दिया। सेक्टर-9 के डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉ. चंद्राकर वर्तमान में वे पिछले चार साल से प्रतिनियुक्ति पर सीएसवीटीयू भिलाई में डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत थे। उनकी स्थायी पदस्थापना शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जगदलपुर में थी।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा