Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तटवर्ती लोगों की चिंता फिर बढ़ी
औरैया, 05 सितंबर (हि. स.)। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और हथिनी कुंड व गोकुल बैराज से छोड़े गए पानी के चलते यमुना नदी का जलस्तर तीसरी बार बढ़ गया है। इससे जिले के गोहानी कलां गांव का रपटा पुल जलमग्न हो गया और मुख्य मार्ग बंद हो गया। परिणामस्वरूप ग्रामीणों का संपर्क तहसील मुख्यालय से टूट गया है।
मुख्य सड़क पर पानी भरने से बच्चों का स्कूल जाना, किसानों का बाजार आना-जाना और बीमारों को अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है। यमुना का पानी खेतों तक पहुँचने से फसलें भी बर्बाद हो रही हैं।
स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने निगरानी तेज कर दी है। प्रभावित गांवों में नाव की व्यवस्था की गई है और राहत चौकियों के साथ-साथ बाढ़ पीड़ितों को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने संभावित बीमारियों को देखते हुए दवाओं का वितरण शुरू कर दिया है।
अजीतमल उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार