शिक्षक दिवसः शिक्षक रजत चंद्र गोस्वामी को राज्यपाल ने किया सम्मानित
जोरहाट (असम), 05 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार काे जोरहाट पहुंचे राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के तहत हाथीगढ़ के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक रजत चंद्र गोस्वामी के आधार
असमः जोरहाट में वरिष्ठ शिक्षक रजत चंद्र गोस्वामी को सम्मानित करते राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य


जोरहाट (असम), 05 सितंबर (हि.स.)। शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार काे जोरहाट पहुंचे राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के तहत हाथीगढ़ के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ शिक्षक रजत चंद्र गोस्वामी के आधार सत्र में उपस्थित होकर राज्यपाल ने उन्हें सम्मानित किया।

राज्यपाल ने कहा कि आज के विशेष दिन पर एक वरिष्ठ शिक्षक को सम्मानित करके मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठों की सेवा करने की जो परंपरा भारत में है, वह अत्यंत ही सराहनीय है।

इस विशेष दिन पर शिक्षा की रोशनी देने वाले प्रत्येक शिक्षक को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने सभी के त्याग और मेहनत के प्रति आभार व्यक्त किया।-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय