Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- प्रदेश में मानसूनी सीजन में अब तक 40 इंच बारिश हो चुकी
भोपाल, 5 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। आज शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसत 40 इंच बारिश हो चुकी है, जो कोटे का 108 प्रतिशत है। इस हिसाब से लगातार दूसरे साल प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अभी मानसून के 25 दिन बाकी हैं। ऐसे में यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में गुरुवार को चार सिस्टम एक्टिव रहे। इनमें एक मानसून समेत दो टर्फ, एक लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम शामिल हैं। शुक्रवार को भी सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिल सकती है, इसलिए कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। आज रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। यहां साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, नीमच, मंदसौर, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, राजगढ़, गुना, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का यलो अलर्ट है। 24 घंटे में यहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है। अगले 2 दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
इससे पहले प्रदेश में गुरुवार को भी 35 से अधिक जिलों में बारिश हुई। इंदौर में सबसे ज्यादा 60 मिमी यानी 2.3 इंच पानी गिर गया। रतलाम में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। भोपाल, बैतूल, दतिया, ग्वालियर, पचमढ़ी, श्योपुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, बालाघाट, नर्मदापुरम, शिवपुरी, खंडवा, रायसेन, विदिशा, मंदसौर, अशोकनगर, खरगोन, शाजापुर, धार, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, देवास आदि जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर रहा।
इधर, इंदौर में कान्ह नदी का जलस्तर बढ़ गया। कृष्णपुरा पुल के पास दो लोग फंस गए थे, जिन्हें नगर निगम और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू किया। उज्जैन में क्षिप्रा का जलस्तर बढ़ने से घाट किनारे के मंदिर डूब गए। उनके गुंबद तक पानी आ गया। रतलाम में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 4 पानी में डूबा रहा। जनता कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी, जवाहर नगर समेत कई रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया। खंडवा में ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध के 21-21 गेट, जबलपुर में बरगी डैम के 15, इंदौर में यशवंत सागर डैम के 6, शिवपुरी में मड़ीखेड़ा डैम के 6, रतलाम में धोलावाड़ डैम के 5, इटारसी में तवा डैम के 3, रायसेन में हलाली डैम के 2 और मंदसौर में कालाभाटा डैम के 2 गेट खुले रहे। राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब में भी पानी का स्तर बढ़ गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत