Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 5 सितंबर (हि.स.)। शहर में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर एक युवक से पांच लाख 75 हजार रुपए की ठगी कर ली। महिला ने खुद को एक कंपनी की कर्मचारी बताते हुए युवक को आसान टास्क के बदले पैसे कमाने का लालच दिया और फिर बैंक डिटेल लेकर रकम हड़प ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलवल निवासी कृष्ण को 18 फरवरी को एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को 'कॉइन डिजीलूम एक्सचेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' की कर्मचारी बताया। महिला ने अपना नाम प्रिया रवि बताया और कृष्ण को गूगल पर टास्क पूरे करने के बदले ₹100 प्रति टास्क और ₹200 बोनस देने की बात कही।
आकर्षक कमाई के लालच में कृष्ण उसके भेजे गए लिंक पर टास्क करने लगे। कुछ ही समय में महिला ने किसी तरह से कृष्ण के खाते से 5.75 लाख रुपए निकाल लिए। जब कृष्ण ने इस बारे में पूछा तो महिला ने कहा कि राशि फ्रीज हो गई है और इसे वापस पाने के लिए और पैसे जमा करने होंगे।
जब कृष्ण ने पैसे देने से मना कर दिया, तो प्रिया ने उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। बाद में 20 अप्रैल को महिला ने पैसे वापस करने का झांसा देकर कृष्ण से बैंक खाता संबंधी जानकारी मांग ली। कृष्ण ने भरोसे में आकर जानकारी दे दी। इसके बाद उनका बैंक खाता फ्रीज हो गया, क्योंकि उस खाते के खिलाफ पहले से शिकायत दर्ज थी।
साइबर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ठगों की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अनजान कॉल्स और लालच देने वाली स्कीमों से सतर्क रहें और किसी के साथ भी अपनी बैंक डिटेल या ओटीपी शेयर न करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग