राजगढ़ः झोपड़ी में सांप के काटने से महिला की मौत
राजगढ़, 4 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम तावड़िया का पुरा में रहने वाली 50 वर्षीय महिला की गुरुवार दोपहर झोपड़ी में से भूसा निकालने के दौरान सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो
सांप के काटने से महिला की मौत, जांच शुरु


राजगढ़, 4 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम तावड़िया का पुरा में रहने वाली 50 वर्षीय महिला की गुरुवार दोपहर झोपड़ी में से भूसा निकालने के दौरान सांप के काटने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम तावड़िया का पुरा निवासी 50 वर्षीय रमाबाई पत्नी अमृतलाल भील दोपहर के समय घर के समीप बनी टापरी में से भूसा निकाल रही थी। इसी दौरान सांप ने महिला को काट लिया। बेसुध हालत में परिजन पहले उसे देवस्थान पर लेकर गए, तबीयत बिगड़ती देख उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक