Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 4 सितम्बर (हि.स.)। मरीजों के साथ मधुर और सहयोगात्मक रवैया अपनाएं साथ ही मरीजों को बेहतर इलाज के साथ-साथ भावनात्मक सहयोग भी मिलना चाहिए। यह बात मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शोभा पटेल ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के दौरान कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कही।
निरीक्षण के दौरान डाॅ शोभा पटेल ने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाएं पूरी तरह से निःशुल्क है और किसी कर्मचारी को किसी भी सेवा के लिए कोई राशि नही दी जाए, यदि कोई कर्मचारी पैसों की मांग करता है तो इसकी शिकायत तुरंत उच्च अधिकारियों से की जाए।
निरीक्षण के दौरान सीएचएमओ मेटरनिटी वार्ड में पहुंची और एक-एक मरीज की केस सीट देखी साथ ही उपचार की जानकारी ली। एक गर्भवती महिला का आठ माह तक पंजीयन नही होने पर संबंधित आशाकार्यकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीएचएमओ ने सिविल सर्जन डाॅ नितिन पटेल को अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर आरएमओ डाॅ अमित कोहली, डाॅ. मनीषा मित्तल सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक