Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 4 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छह दिन पहले बिना बताए घर से गायब हुई 13 साल छह माह की बालिका को सकुशल व सुरक्षित दस्तयाब किया, जिसे वन स्टाप सेंटर राजगढ़ भेजा गया है।
थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि 28 अगस्त को 13 साल 6 माह की बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 27 अगस्त को बच्ची को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है, उन्होंने मांगीलाल पुत्र चैथमल तंवर निवासी कोयला थाना भोजपुर एवं परिजनों पर संदेह व्यक्ति किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर बालिका को सुरक्षित व सकुशल दस्तयाब किया, जिसे वनस्टाप सेंटर राजगढ़ भेजा गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती, एसआई विष्णू मीणा, एएसआई पवनकुमार,प्रआर.समंदर भिलाला, आर.राजीव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक