(अपडेट) कुल्लू में भीषण भूस्खलन से मची तबाही, एक शव मलवे से निकाला गया
कुल्लू, 04 सितंबर (हि.स.)। कुल्लू शहर में वीरवार सुबह करीब 6 बजे इनर अखाड़ा बाजार के साथ लगती मठ की पहाड़ी पर भयानक भूस्खलन हुआ जिससे पूरा शहर दहशत में आ गया। भारी बारिश के कारण पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे रिहायशी इलाकों में आ गिरा, जिससे तीन
मलबे में


कुल्लू, 04 सितंबर (हि.स.)। कुल्लू शहर में वीरवार सुबह करीब 6 बजे इनर अखाड़ा बाजार के साथ लगती मठ की पहाड़ी पर भयानक भूस्खलन हुआ जिससे पूरा शहर दहशत में आ गया। भारी बारिश के कारण पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे रिहायशी इलाकों में आ गिरा, जिससे तीन मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए जबकि आसपास के कई मकानों में भारी मात्रा में मलबा और बड़े-बड़े पत्थर घुस आए।

घटना के वक्त लोग घरों में ही थे जिससे कई लोग मलबे की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार कुल 11 लोग इस भूस्खलन की चपेट में आए, जिनमें से दो को हल्की चोटें आई हैं, जबकि युवक अभिनव गंभीर रूप से घायल हुआ है। उनकी मां भी मलबे में दबकर घायल हो गईं। दोनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सात कश्मीरी युवक भी फंसे, एक की मौत

एक भवन में रह रहे सात कश्मीरी युवकों में से एक मलबा गिरने की आवाज सुनकर समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि बाकी छह लोग घर के अंदर ही दब गए। इनमें मेराज (26), रशीद (45), हुसैन (42), अशरफ (28), तारिक (22) और गुलज़ार (45) सभी निवासी बांडीपुरा, जम्मू-कश्मीर, शामिल हैं। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान अब तक मेराज का शव मलबे से निकाला जा चुका है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

एनडीआरएफ की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी अनहोनी

सौभाग्यवश, एनडीआरएफ की टीम कुछ ही दूरी पर मौजूद थी और हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। टीम ने संख्यांन के मकान से युवक अभिनव को मलबे से निकाल लिया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई थी और स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद के लिए आगे आए।

सूचना मिलते ही उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। उपायुक्त ने बताया कि एनडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड, दमकल, एसएसबी और आईटीबीपी के जवान राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।

प्रशासन ने पहाड़ी से सटे सभी मकानों को एहतियातन खाली करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं, क्योंकि पहाड़ी से मलबा गिरना अब भी जारी है और खतरा बना हुआ है।

गौरतलब है कि इसी पहाड़ी पर बुधवार को भी भूस्खलन हुआ थ, जिसमें दो युवक दब गए थे। उन्हें अब तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। आखाड़ा बाजार, जो कि शहर का घनी आबादी वाला क्षेत्र है, इस आपदा के चलते दहशत में है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह