Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 4 सितंबर (हि.स.)। क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। थाना पिरान कलियर के सोहलपुर सिकरोड़ा निवासी बाबूराम से अज्ञात व्यक्ति ने करीब दो लाख रुपये की रकम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए हड़प ली। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के सोहलपुर सिकरोडा गांव निवासी बाबूराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका खाता एक्सिस बैंक की प्रेमनगर शाखा हरिद्वार में है, जिसमें से 3 अप्रैल 2025 और 17 मई 2025 के बीच अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के माध्यम से अलग-अलग समय पर ट्रांजेक्शन कर करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। लगातार पैसे निकलने से बाबूराम को ठगी का पता चला। घटना की जानकारी होने पर उसने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अब उन्होंने पिरान कलियर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला