मार्ट में लगी आग, सामान जलकर राख
हरिद्वार, 04 सितंबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मार्ट में आग लगने से खासा नुकसान हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। जानकारी के मुताबिक पुराने रानीपुर मोड़ के निकट विवेक विहार कालोनी के बाहर स्थित म
मौके पर दमकल कर्मी


हरिद्वार, 04 सितंबर (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मार्ट में आग लगने से खासा नुकसान हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।

जानकारी के मुताबिक पुराने रानीपुर मोड़ के निकट विवेक विहार कालोनी के बाहर स्थित मार्ट इंडिया में आज सुबह आग लग गयी। आग लगने का पता उस समय चला जब सुबह मार्ट खुलने पर कर्मचारियों ने अंदर से धुंआ उठता देखा। जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग कोे बुझाया। जब तक आग को बुझाया गया तब तक फर्नीचर और काफी सामान आग की चपेट में आ चुका था।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला