नंदुरबार जिले में दूषित प्रसाद खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार
मुंबई, 04 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के भिलाईपाड़ा गाँव में गुरुवार को सुबह दूषित प्रसाद से 50 से ज़्यादा लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों में महिलाएँ, बच्चे और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं। प्रभावितों लोगों को तत्काल इलाज के लिए नंदुरबार जिला
नंदुरबार जिले में दूषित प्रसाद खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार


मुंबई, 04 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के भिलाईपाड़ा गाँव में गुरुवार को सुबह दूषित प्रसाद से 50 से ज़्यादा लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों में महिलाएँ, बच्चे और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं। प्रभावितों लोगों को तत्काल इलाज के लिए नंदुरबार जिला सरकारी अस्पताल और स्थानीय निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि आज सुबह गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रसाद वितरण किया गया और इसके कुछ देर बाद लोगों को सिरदर्द, पेटदर्द , मितली आदि की शिकायतें होने लगी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल सभी प्रभावित लोगों को सरकारी अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व आदिवासी विकास मंत्री और विधायक डॉ. विजयकुमार गावित और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ. सुप्रिया गावित और पूर्व सदस्य अर्चना गावित ने अस्पताल का दौरा किया और प्रभावित ग्रामीणों से पूछताछ की और राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए।

डॉ. सुप्रिया गावित ने कहा कि विषाक्तता शायद प्रसाद या पानी के ज़रिए फैला होगा। इसलिए स्वास्थ्य विभाग को गाँव में पानी की आपूर्ति के नमूनों की जाँच के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को अस्पताल में प्रभावित मरीज़ों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं। विधायक डॉ. विजयकुमार गावित व्यक्तिगत रूप से मामले पर नजऱ रख रहे हैं और स्थानीय प्रशासन को तुरंत सहयोग और ग्रामीणों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव