छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 16500 कर्मचारियों ने दिया इस्तीफा
रायपुर, 04 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के 18वें दिन गुरुवार को सभी 33 जिलों में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 16 हजार से अधिक कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया। ये कर्मचारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी रायपुर में सीएमएचओ कार्यालय में इस्तीफा देने पहुंचे


रायपुर, 04 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के 18वें दिन गुरुवार को सभी 33 जिलों में कार्यरत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 16 हजार से अधिक कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया। ये कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर थे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारियों के खिलाफ सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए 25 अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है, जिससे नाराज एनएचएम के कर्मचारी हर जिले में सामूहिक इस्तीफा सौंप रहे हैं।

एनएचएम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी ने बताया, हम लोगों ने सरकार के सामने अपनी बातें रखी थी। सरकार ने हम लोगों की किसी बात पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया ।इसी के विरोध में सभी लोग इस्तीफा दे रहे हैं। अभी तक लगभग 16500 कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के अनुसार बिलासपुर में नेशनल हेल्थ मिशन के 735 अधिकारी और कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा देकर अपना विरोध दर्ज किया है। सभी कर्मचारी सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपते हुए अपना इस्तीफा दिया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की यह कार्रवाई दमनकारी है। उनकी जायज मांगों को दबाने की कोशिश की जा रही है।

जगदलपुर में नाराज 887 एनएचएम कर्मचारियों ने गुरुवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए सामूहिक इस्तीफा प्रभारी सीएमएचओ वी के ठाकुर को सौंप दिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ की बस्तर जिला अध्यक्ष शकुन्तला जंघेल ने कहा कि राज्य सरकार एनएचएम कर्मचारियों की वाजिब मांगों को पूरा न कर कर्मचारियों को डरा धमका कर अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करना चाहती है। बलौदाबाजार जिले में भी 421 कर्मियों ने सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। सीएमएचओ राजेश अवस्थी को इन्होंने अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपा है। जिले में 3 एनएचएम कर्मियों को बर्खास्त किया गया है। गुरुवार को खैरागढ़ में एनएचएम कर्मचारियों कर्मचारियों ने जोरदार रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए कर्मचारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे और सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया।

छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले बालोद जिला भर के एनएचएम संविदा कर्मचारी अपनी नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के नए बस स्टैंड में लगातार डटे हुए हैं। इस दौरान गुरुवार को ये सभी कर्मचारी रैली की शक्ल में सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे और 502 एनएचएम कर्मचारियों ने बर्खास्तगी आदेश के विरोध में सामूहिक इस्तीफा देकर बड़ा प्रदर्शन किया।

इन कर्मचारियों की मुख्य मांग नियमितीकरण, 27 फीसदी वेतन वृद्धि, कार्य मूल्यांकन में पारदर्शिता, ग्रेड पे का निर्धारण, अनुकंपा पर नियुक्ति, महिला कर्मियों के लिए विशेष अवकाश नीति, ट्रांसफर की सुविधा, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना समेत 10 लाख की कैशलेस बीमा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा