Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गंगटोक, 4 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिक्किम ने नए जीएसटी प्रस्ताव का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में यह ऐतिहासिक वादा किया था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 56वीं जीएसटी परिषद ने बुधवार काे ऐतिहासिक सुधारों की घोषणा की, जिसमें 5% और 18% के सरलीकृत कर स्लैब, विलासिता और अहितकर वस्तुओं के लिए 40% स्लैब और कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी छूट शामिल है। यह छूट गरीबों, किसानों और छोटे उद्यमियों पर वित्तीय बोझ को काफी कम करेगी और साथ ही आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डीआर थापा ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी छूट से दैनिक आवश्यकताओं की सस्ती उपलब्धता सुनिश्चित करके हाशिए पर रहने वाले समुदायों के जीवन स्तर में सीधे सुधार होगा। उन्होंने गुरुवार काे एक प्रेस बयान में कहा कि सरलीकृत कर ढांचा अनुपालन लागत को कम करके और व्यापार को आसान बनाकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था, छोटे व्यवसायों और एमएसएमई की रीढ़ को और सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुधार वास्तव में 'सबका साथ, सबका विकास' की नीति को प्रतिबिम्बित करता है, जो गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता देता है।
प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्र को यह 'दिवाली उपहार' प्रदान करने में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार, उन्होंने जीएसटी परिषद को एक न्यायसंगत, व्यापार-अनुकूल कर ढांचे की दिशा में मार्गदर्शन करने के उनके दृढ़ प्रयासों के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने इस सुधार का समर्थन करने, इसके लाभों को सिक्किम के हर कोने तक पहुंचाने, राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा करने और एक समृद्ध, आत्मनिर्भर भारत के लिए आदर्श भारत 2047 से जुड़ने के लिए भाजपा सिक्किम इकाई की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। ---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung