Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मैक्सिको सिटी, 03 सितंबर (हि.स.)। अमेरिका और मेक्सिको ने बुधवार को घोषणा की कि दोनों देश सुरक्षा मजबूत करने, कार्टेल्स के खिलाफ कार्रवाई तेज करने और सीमा पार तस्करी व ईंधन चोरी रोकने के लिए सहयोग जारी रखेंगे। यह घोषणा उस समय हुई जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो मैक्सिको सिटी पहुंचे और राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम तथा विदेश मंत्री जुआन रामोन डे ला फुएंते से मुलाकात की।
हालांकि, दोनों देशों ने किसी औपचारिक समझौते की घोषणा नहीं की, जिसकी कोशिश शीनबाम बीते कई हफ्तों से कर रही थीं। इसके बजाय, दोनों सरकारों ने एक “हाई-लेवल इम्प्लीमेंटेशन मैकेनिज़्म” स्थापित करने की बात कही, ताकि नए वादों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
अमेरिका और मेक्सिको पहले से ही कार्टेल्स और फेंटानिल तस्करी के खिलाफ मिलकर काम कर रहे हैं। संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देशों के रिश्ते “पारस्परिकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान, साझा एवं विभेदित जिम्मेदारी और आपसी विश्वास” के सिद्धांतों पर आधारित हैं।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय