Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नालंदा,बिहारशरीफ 4 सितंबर (हि.स.)।
नालंदा जिले के बेन थानाक्षेत्र के चिस्तिपूर गांव के समीप नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान चिस्तिपूर गांव निवासी दुलारचंद मांझी के पूत्र गौरव के रूप में की गई है। घटनाक्रम कि जानकारी में परिजनों ने बताया कि गुरुवार कि सुबह अपने चार दोस्तों के साथ शौच क्रिया के लिए नदी की ओर गया था। वहीं नदी के समीप सभी लोग कपड़े उतार कर नहाने लग उसी समय गौरव का संतुलन बिगड़ गया और नदी के गहरे पानी में चला गया जिससे वह डुब गया। गौरव को डुबते देख बच्चों ने शोर मचाया तब आसपास काम कर रहे खेतिहर मजदूरों ने उक्त बच्चे को नदी से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जब घटना की सूचना परिजनों को मिला तो अस्पताल पहुंचकर बेन थाना पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना नालंदा जिले के सरमेरा थानाक्षेत्र के बकरा गांव के समीप गुरुवार की अहले सुबह पानी से भरे गड्ढे में डुबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान बकरा गांव निवासी 42 वर्षीय कामता यादव के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त बुजुर्ग सुबह अपने खेत देखने जा रहे थे वहीं नहर पार करने के क्रम में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में चले गए जहां डुबने से उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना राहगिरों ने उनके परिजनों को दिया। परिजन घटनास्थल पर जाकर शव को नहर से बाहर निकाला और सरमेरा थाना पुलिस को सूचना दी।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे