Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदा, 4 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले को पुलिस मुख्यालय द्वारा 08 नये एफआरवी (डायल-112) वाहन प्रदाय किए गए हैं। इन वाहनों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं चौकियों में आवंटित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने डायल-112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उनके गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक अमित मिश्रा, एसडीओपी शालिनी परस्ते, उपपुलिस अधीक्षक महिला सेल अरूणा सिंह, प्रभारी कोतवाली रोशनलाल भारती, प्रभारी सिविल लाईन रामसुमेर तिवारी,रनि. रजनी गुर्जर, यातायात प्रभारी सूबेदार उमेश ठाकुर एवं अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे । पुलिस अधीक्षक ने वाहनों में उपलब्ध आधुनिक सुरक्षा व आपातकालीन उपकरणों का अवलोकन किया तथा उनके संचालन में निष्ठा, तत्परता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही वाहनों की साफ-सफाई एवं समय-समय पर उचित मेंटेनेंस पर भी बल दिया।
नए डायल-112 वाहनों की प्रमुख खूबियाँनए एफआरवी डायल-112 वाहन आधुनिक तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित हैं, जिनमें – • जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम। • वायरलेस व संचार उपकरण। • फर्स्ट एड किट। • सायरन एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम। • आधुनिक निगरानी उपकरण। • उच्च गति और सुरक्षित डिजाइन। इन सुविधाओं से पुलिस कंट्रोल रूम से वाहनों की रीयल टाइम निगरानी आसान होगी तथा घटनास्थल तक पुलिस की पहुँच और भी त्वरित हो सकेगी।
पुलिस अधीक्षक की अपील-पुलिस अधीक्षक चौकसे ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा अब जिले की जनता डायल-112 पर कॉल करके पुलिस की त्वरित सहायता प्राप्त कर सकती है। सड़क दुर्घटना, अपराध, आगजनी, महिला सुरक्षा अथवा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत डायल-112 नंबर का उपयोग करें। पुलिस हर समय आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए तत्पर है। नागरिकों का सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है और आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है ।
---------------------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Pramod Somani