भ्रष्टाचार के खिलाफ बैंड-बाजे संग सोनीपत में जोरदार प्रदर्शन
सोनीपत जिले की तहसीलों में बढ़ते भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में छोटूराम चौक से उपायुक्त कार्यालय तक बैंड-बाजे के साथ गुरुवार को शव यात्रा निकाली गई। इस दौरान भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवा
सोनीपत: तहसीलों में बढ़ते भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं को लेकरशव यात्रा निकालते शहरवासी


सोनीपत, 4 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले की तहसीलों में बढ़ते भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं

को लेकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में छोटूराम चौक से उपायुक्त कार्यालय

तक बैंड-बाजे के साथ गुरुवार को शव यात्रा निकाली गई। इस दौरान भ्रष्ट अधिकारियों और

ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई।

संजय बड़वासनिया ने कहा कि सोनीपत, खरखौदा, गोहाना, गन्नौर

और राई तहसीलों में अनप्रूव्ड कॉलोनियों की रजिस्ट्री अवैध

रूप से की जा रही है। आम जनता से बिना पैसे के रजिस्ट्री नहीं की जाती, जिससे लोग परेशान

हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले की सड़कें बनते ही टूट जाती हैं और जगह-जगह बड़े

गड्ढों के कारण रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं।

नगर निगम में एनओसी जारी करने में भी बड़े घोटाले हो रहे हैं

और सरकारी खजाने का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि भ्रष्ट

अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। इस मौके

पर प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सोनीपत को ज्ञापन सौंपा। इसमें प्रहलादपुर

खरखौदा में हुई रजिस्ट्री की जांच की मांग भी शामिल रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना