Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लिस्बन, 4 सितंबर (हि.स.)। पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में एक ट्राम के हादसाग्रस्त होने के कारण 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 18 लोग घायल हो गए। पुर्तगाल की इमरजेंसी सर्विसेज के मुताबिक घायलों में विदेशी नागरिक और एक बच्चा भी शामिल है।
गत शाम करीब 6 बजे (स्थानीय समय के मुताबिक) पर्यटकों के बीच खासे लोकप्रिय ट्राम सड़क के एक मोड़ पर इमारत से जा टकराई और बेकाबू होकर पहाड़ी से नीचे गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए हैं। पुर्तगाल सरकार ने घटना की जांच की बात कही है।
राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा ने हादसे के शिकार हुए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना जताते हुए घटना पर दुख जताया है। यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वान ने भी घटना के प्रति दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश