Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ढाका (बांग्लादेश), 04 सितंबर (हि.स.)। बांग्लादेश की पुलिस ने राजशाही में जुलाई में हुए जन विद्रोह के दौरान प्रदर्शनकारियों की हत्या के संबंध में दर्ज दो मामलों में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 243 अन्य के खिलाफ आरोप लगाए हैं। जांच अधिकारियों को अब तक शेख हसीना, पूर्व मंत्री ओबैदुल कादर और राजशाही शहर के पूर्व मेयर खैरुज्जमां लिटन सहित 244 लोगों की हत्याओं में संलिप्तता के पर्याप्त सबूत मिले हैं। राजशाही मेट्रोपॉलिटन पुलिस (आरएमपी) के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद गाजीउर रहमान ने बताया कि उनके नाम आरोपपत्रों में शामिल कर लिए गए हैं।
द डेली स्टार अखबार की खबर में राजशाही मेट्रोपॉलिटन पुलिस (आरएमपी) के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद गाजीउर रहमान के हवाले से यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आरएमपी की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) ने मामलों की जांच की है और हाल ही में अदालतों में आरोपपत्र पेश किए हैं। आरएमपी कोर्ट के पुलिस इंस्पेक्टर अब्दुर रफीक ने बताया कि जुलाई में हुए विद्रोह के दौरान हुई हिंसा के संबंध में विभिन्न थानों में कुल नौ मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से दो हत्या के मामले हैं और बाकी विभिन्न प्रकार की हिंसा और हमलों से संबंधित मामले हैं।
अब्दुर रफीक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने सभी नौ मामलों में संबंधित अदालतों में आरोप पत्र दाखिल कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि नौ मामलों में कुल 529 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं। इनमें से शेख हसीना समेत 244 के नाम हत्या के दो मामलों में दर्ज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद