रेवाड़ी में रेलवे वेंडर की हत्या करने वाला गिरफ्तार
रेवाड़ी, 4 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा की रेवाड़ी पुलिस ने रेलवे वेंडर हत्या मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान बोलनी निवासी देवेंद्र उर्फ भूरिया के रूप में हुई है। बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने गुरुवार को बताया कि 27 अग
रेवाड़ी में रेलवे वेंडर की हत्या करने वाला गिरफ्तार


रेवाड़ी, 4 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा की रेवाड़ी पुलिस ने रेलवे वेंडर हत्या मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान बोलनी निवासी देवेंद्र उर्फ भूरिया के रूप में हुई है।

बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने गुरुवार को बताया कि 27 अगस्त को रेवाड़ी के बोलनी गांव निवासी योगेश अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान वहां आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वहां बैठे तीन दोस्तों ने मिलकर तेजधार हथियार उसके सिर में मार दिया। चोट लगने के कारण उसका काफी खून बह गया। घटना की सूचना मिलते ही योगेश का ताऊ रामकिशन मौके पर पहुंचा और योगेश को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कसौला थाना पुलिस ने मृतक के ताऊ की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान कसौला थाना पुलिस ने आरोपित देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि अन्य आरोपिताें को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला