प्रयागराज: अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
प्रयागराज, 04 सितम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी थाना क्षेत्र के लिप्रोसी चौराहे के समीप हाइवे पर बुधवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमा
प्रयागराज के नैनी थाने की फोटो


प्रयागराज, 04 सितम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी थाना क्षेत्र के लिप्रोसी चौराहे के समीप हाइवे पर बुधवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र के तिगनौता डांडी निवासी हर्ष 23 वर्ष पुत्र बसन्त लाल बुधवार की रात मोटरसाइकिल से कहीं गया था। वापस लौटते समय लिप्रोसी चौराहे के समीप हाइवे पर किसी वाहन की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया और परिवार को खबर दी। जहां उपचार के दौरान गुरुवार को हर्ष की मौत हो गई।

चिकित्सकों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल