पुलिस कांस्टेबल भर्ती : शिमला में 28 सितंबर को होगा 138 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन
शिमला, 04 सितंबर (हि.स.)। जिला शिमला में पुलिस कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया अब 28 सितंबर को होगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिमला द्वारा गुरूवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि हाल
पुलिस कांस्टेबल भर्ती : शिमला में 28 सितंबर को होगा 138 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन


शिमला, 04 सितंबर (हि.स.)। जिला शिमला में पुलिस कांस्टेबल (पुरुष एवं महिला) भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया अब 28 सितंबर को होगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिमला द्वारा गुरूवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलनों के कारण राज्यभर में सड़क और संचार सेवाएं बाधित हो गई थीं। ऐसे हालात में अभ्यर्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले से तय कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था। अब पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दस्तावेज़ सत्यापन की तिथि और स्थान तय कर दिए गए हैं।

शिमला पुलिस के अनुसार जिला शिमला के कुल 138 अभ्यर्थियों (84 पुरुष और 54 महिला) को दस्तावेज़ जांच के लिए बुलाया गया है। यह प्रक्रिया 28 सितंबर रविवार सुबह 7 बजे पुलिस लाइन भराड़ी, जिला शिमला में आयोजित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सभी चयनित उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि और स्थान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज़ों के साथ-साथ स्वप्रमाणित छायाप्रति भी साथ लानी होगी, जैसा कि भर्ती अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है।

पुलिस विभाग ने अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने और आवश्यक दस्तावेज़ों की पूरी तैयारी के साथ आने का आग्रह किया है ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा