Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कूचबिहार, 04 सितंबर (हि.स.)। जिले के मेखलीगंज ब्लॉक के रानीहाट ग्राम पंचायत अंतर्गत मोटा सन्यासी थाना क्षेत्र में पाकिस्तानी नोट बरामद हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात स्थानीय युवक प्रफुल्ल राय बाजार करने निकले थे। इसी दौरान सड़क पर उन्हें दो नोट दिखाई दिए। जिज्ञासावश जब उन्होंने नोट उठाया, तो देखकर हैरान रह गए। नोट पर बड़े अक्षरों में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान लिखा था।
युवक के अनुसार, उसमें एक 100 रुपये और एक 10 रुपये का पाकिस्तानी नोट था, जिस पर उर्दू भाषा में लिखावट भी मौजूद थी।
सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तानी नोट बरामद होने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। लोगों का कहना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं हो सकती आखिर पाकिस्तानी रुपए ग्राम तक कैसे पहुंची और किसने पहुंचाई। कहीं इसके पीछे कोई गंभीर रहस्य तो छिपा नहीं है, इसको लेकर भी चिंता बढ़ गई है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द इसकी तह तक जाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस घटना को हल्के में लिया गया, तो भविष्य में बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बरामद नोटों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय