खरगोनः अब 112 डायल करने पर मिलेगी पुलिस मदद, एंबुलेंस और फायर सुविधा
खरगोन, 4 सितंबर (हि.स.)। अपराधों की रोकथाम और नागरिकों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने वाली 100 डायल सुविधा का उन्नयन किया गया है। अब आमजन को 100 डायल करने पर नहीं, बल्कि 112 डायल करने पर पुलिस सुविधा मिलेगी। करीब 10 साल पहले प्रदेशभर में शुरु हुई इस
नागरिक सेवाओं को 112 के साथ किया गया इंट्रीगेट


खरगोन, 4 सितंबर (हि.स.)। अपराधों की रोकथाम और नागरिकों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने वाली 100 डायल सुविधा का उन्नयन किया गया है। अब आमजन को 100 डायल करने पर नहीं, बल्कि 112 डायल करने पर पुलिस सुविधा मिलेगी। करीब 10 साल पहले प्रदेशभर में शुरु हुई इस सुविधा का कायाकल्प करने के साथ ही वाहनों को भी हाईटेक किया गया है। जिले में 21 नए एफआरवी वाहन पहुंचे है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इन वाहनों को गुरुवार समारोहपूर्वक जिले के थानों और पुलिस चौकियों पर भेजा गया।

डीआरपी लाईन में आयोजित समारोह के दौरान डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी धर्मराज मीना, एएसपी शकुंतला रुहल ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के पुलिस थानों ओर चौकियों पर पहुंचने से पहले इन वाहनों का शहर में फ्लैग मार्च निकालते हुए ट्रायल भी किया गया। सायरन बजाते वाहन शहर के हर मुख्य मार्ग, बाजार में पहुंचे तो लोग बरबस ही इन वाहनों को देखते रह गए।

यह रहेगी सुविधा

वाहन में डेस बोर्ड कैमरा, चालक डे्रस कैमरा होने से मौके पर पहुंचते ही सारा घटनाक्रम रिकॉर्ड होगा, जिसका लाईव विडियो भोपाल सर्वर में देखा जा सकेगा। इसके अलावा मैकेनिकल उपकरण, एवं उपलब्ध टूल्स, स्ट्रेचर, रस्सी, कटर, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध रहेगी। नवीन वाहनों में दुर्घटना ग्रसित घायल/ पीडि़त की सुविधा अनुसार फोल्डिंग स्ट्रेचर की एवं सीट फोल्ड कर आराम से बेड की तरह व्यवस्था है, उपचार हेतु ले जाते समय घायल को परेशानी ना हो। प्रत्येक वाहनों के प्रशिक्षित पायलटों की तैनाती गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र शेखर कर्मा