Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, ृ4 सितंबर (हि.स.)। किसी भी तरह की आपदा से सुनियोजित एवं प्रभावी ढंग से निपटने हेतु पंचायत स्तर पर वॉलंटियर्स और फील्ड कर्मचारियों की टास्क फोर्स तैयार करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का दूसरा चरण वीरवार से आरंभ हो गया।
इस अभियान के तहत वीरवार को यहां खंड विकास अधिकारी कार्यालय के हॉल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। इसमें पंचायत जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर, महिला मंडलों, युवक मंडलों, अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के फील्ड कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
-0-
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा