नरसिंहपुर : जिले के थानों को आज मिलेंगे 21 नए डायल 112 वाहन
नरसिंहपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज गुरुवार को आपातकालीन नया टोल फ्री नंबर अस्तित्व में आ जाएगा। इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 21 नए डायल 112 वाहन भी मिलने जा रहे है। जानकारी के अनुस
वाहन l


नरसिंहपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज गुरुवार को आपातकालीन नया टोल फ्री नंबर अस्तित्व में आ जाएगा। इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 21 नए डायल 112 वाहन भी मिलने जा रहे है।

जानकारी के अनुसार, जबलपुर जोन के महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा और छिन्दवाडा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती आज पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल रूम से नए 112 वाहनों को हरी झंडी दिखा कर थानों के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

दरअसल, मप्र में पुलिस विभाग की डायल 100 की जगह अब नया आपातकालीन 112 डायल सेवा शुरू की गई है। इस नंबर पर पुलिस, एम्बुलेंस और आग जैसी विभिन्न आपात स्थितियों में सहायता प्राप्त की जा सकती है। यह नंबर 24 घंटे काम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / भागीरथ तिवारी