कलियाबोर में मां, 12 साल के बेटे की जलकर मौत
नगांव (असम), 04 सितंबर (हि.स.)। कालियाबोर के एक नंबर सिमना बस्ती में एक भयावह घटना के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। बुधवार देर रात अचानक लगी आग में मां और उसका 12 साल का पुत्र उस वक्त जलकर राख हो गए जब वे रात में सो रहे थे। घटना की सूचना के बा
कलियाबोर में मां, 12 साल के बेटे की जलकर मौत


नगांव (असम), 04 सितंबर (हि.स.)। कालियाबोर के एक नंबर सिमना बस्ती में एक भयावह घटना के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। बुधवार देर रात अचानक लगी आग में मां और उसका 12 साल का पुत्र उस वक्त जलकर राख हो गए जब वे रात में सो रहे थे।

घटना की सूचना के बाद माैके पर पहुंची कलियाबोर पुलिस ने गुरुवार काे बताया कि मां-बेटे के शव एक साथ जल गए। आग में मरने वाली मां की पहचान बीना सिंह और पुत्र सागर सिंह के रूप में हुई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय