फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव
फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस


बागपत, 04 सितम्बर (हि.स.)। बागपत में गुरुवार को एक और महिला ने फांसी लगा ली। महिला एक बच्चे की माँ है। घटना के समय महिला घर मे अकेली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य उठाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बागपत कोतवाली शहर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्राची के रूप में हुई है, जो ईशान की पत्नी थी और उनकी शादी 5 साल पहले हुई थी। दोनों का एक 3 साल का बेटा भी है। घटना के समय प्राची घर में अकेली थी, जबकि उसके पति ईशान दुकान पर गए हुए थे और सास-ससुर मकान की ऊपरी मंजिल पर थे। जब ससुर ने प्राची को आवाज लगाई और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने कमरे में झांककर देखा तो प्राची को फंदे पर लटका पाया।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। प्रारम्भिक जांच में पारिवारिक कलह को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। लेकिन पुलिस अभी मामले की गहन जांच कर रही है।

ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं जहां मोबाइल और पारिवारिक विवाद के कारण महिलाओं ने आत्महत्या की है। एक ऐसा ही मामला बागपत के बसी गांव में हुआ था, जहां प्रभा नामक महिला ने पति के मोबाइल तोड़ने और नया फोन न दिलाने से नाराज होकर फांसी लगा ली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी