सिरसा: विधायक अर्जुन चौटाला व शीशपाल केहरवाला ने किया बरसात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
सरकार से खराब हुई फसल का उचित मुआवजा देने की मांग
बरसात व बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत करते भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट।


सिरसा, 4 सितंबर (हि.स.)। रानियां से इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से बरसात से प्रभावित फसलों की जानकारी ली। विधायक अर्जुन चौटाला गांव किराडकोट, मल्लेवाला, बुढ़ाभाणा, सहारणी, ढाणी 400, खारियां सहित आसपास की ढाणियों में भी पहुंचे और बरसात से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।

ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि बरसात के कारण कई परिवारों के मकानों की छत ढह गई हैं जो कि खुले आंगन में झोपड़ी डाल कर गुजर-बसर कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से ग्रामीणों को उनकी फसल की क्षति व अन्य सामान नष्ट होने का पर्याप्त मुआवज़ा देने की मांग की। वहीं जिला प्रशासन से भी प्रभावित ग्रामीणों की हर संभव मदद करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को इनेलो की ओर से भी हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया व संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

उधर, कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाल ने गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड व सिंहपुरा आदि का दौरा किया और ग्रामीणों से घग्घर के तटबंधों की जानकारी ली। इस दौरान विधायक ने घग्गर के पानी से बचाव के लिए मिट्टी के बांध बना रहे ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। विधायक ने उपायुक्त से ग्रामीणों की ट्रैक्टर, ट्रॉली व जेसीबी आदि संसाधन व उनमें डीजल आदि की मदद देने की मांग की है। विधायक शीशपाल केहरवाला ने बरसात से नष्ट हुई नरमा-कपास की फसल के लिए राज्य सरकार से पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की। साथ ही विधायक ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपदा के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करें।

घग्घर नदी में निरंतर बढ़ते जल-स्तर को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने बाढग़्रस्त गांव खैरेकां, बनसुधार, चामल, झोरडऩाली से ओटू हैड तक समस्त गांवों व प्रभावित क्षेत्र एवं ढाणी लिंबा, ढाणी 400 में भारी वर्षा के कारण रिहायशी मकानों को हुए नुकसान का मौके पर जाकर अवलोकन किया एवं प्रभावित ग्रामीणों की कठिनाइयों व समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma