Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अशोकनगर, 04 सितम्बर(हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार 05 सितम्बर अशोकनगर आयेंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला यहां दिगम्बर मुनि सुधा सागर महाराज जी के श्रावक संस्कार शिविर में भाग लेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला देश के दूसरे ऐसे बढ़े नेता हैं, जिनका अशोकनगर धार्मिक आयोजन में आगमन हो रहा है। इनसे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी यहां धार्मिक आयोजन में श्री परमहंस आद्वैत मत आनन्दपुर में बीते 11 अप्रैल को आगमन हो चुका है। प्रधानमंत्री के आगमन के चार माह बाद अब लोकसभा अध्यक्ष का यहां आगमन है।
जारी भ्रमण कार्यक्रम अनुसार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला प्रात: 07.30 बजे कोटा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रात: 08.30 बजे अशोकनगर हेलीपेड आयेगें। प्रात: 08.45 बजे सुभाषगंज रेलवे स्टेशन के पास मंगल पैलेस गार्डन में आयोजित श्रावक संस्कार शिविर में सम्मिलित होगें। तत्पश्चात प्रात: 11.45 बजे राजस्थान के जिला भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार