Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 04 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में 100 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के मतदाताओं की मतदाता सूची प्रविष्टियों का विशेष सत्यापन किया जाएगा। इस संबंध में सभी सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे मतदाताओं का व्यक्तिगत सत्यापन करें और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक कदम उठाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के 579 मतदाताओं के नाम सूची में हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध व पारदर्शी बनाना है। उन्होंने 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी मतदाताओं तथा उनके परिजनों से सत्यापन प्रक्रिया में पूरा सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना सभी का सामूहिक दायित्व है कि निर्वाचन प्रक्रिया सटीक एवं पारदर्शी ढंग से संचालित हो।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया