कलियाबोर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार
नगांव (असम), 04 सितंबर (हि.स.)। नगांव जिले के कलियाबोर पुलिस ने बुधवार रात वाहन चोर के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा गया। कलियाबोर पुलिस ने गुरुवार काे बताया कि गिरफ्तार चोर की पहचान बहारूल इस्लाम के रूप में की गयी है, जो
कलियाबोर पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार


नगांव (असम), 04 सितंबर (हि.स.)। नगांव जिले के कलियाबोर पुलिस ने बुधवार रात वाहन चोर के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में एक शातिर वाहन चोर को पकड़ा गया। कलियाबोर पुलिस ने गुरुवार काे बताया कि गिरफ्तार चोर की पहचान बहारूल इस्लाम के रूप में की गयी है, जो बरबालीटोप का निवासी बताया गया है।

कलियाबोर के मिसा से एक टाटा डीआई वाहन को बाहरूल इस्लाम ने चोरों के गिरोह के साथ मिलकर चुराया था। टाटा डीआई की चोरी बुधवार की तड़के मिसा के छबी शेख के घर के सामने से की गयी थी। सीसीटीवी में वाहन (एएस-02बीसी-4868) चुराने का पूरा दृश्य कैद हुआ था।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बीती रात शिव स्थान पुलिस चौकी क्षेत्र के बोरबालीटाप इलाके में सामगुरी पुलिस के सहयोग से कलियाबोर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने बोरबालीटाप के बहारुल इस्लाम नामक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया।

सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से शातिर वाहन चोर बहारुल के साथ एक अन्य चोर का दृश्य कैद हुआ था। पुलिस ने चोर के भाई और पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गाड़ी चोरी में संलिप्त अन्य चोर की तलाश में पुलिस ने जांच जारी रखे हुए है।----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय