Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवपुरी, 4 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के शिवपुरी में प्रशासनिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
केन्द्रीय मंत्री ने बैठक में कहा कि शिवपुरी को आधुनिक शहरी नियोजन के तहत विकसित किया जाएगा, ताकि यह शहर न केवल सुविधाओं से समृद्ध हो बल्कि सौंदर्य और स्वच्छता में भी उदाहरण प्रस्तुत कर सके।
बैठक के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, स्वच्छता प्रबंधन को सुदृढ़ करने और व्यापक स्तर पर पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने जैसे मुद्दों पर ठोस सुझाव और निर्णय लिए गए। बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक विभाग अपनी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करेगा। सभी कार्यों के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय की गई है और उनकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंधिया ने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से शिवपुरी का कायाकल्प होगा और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा