Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 4 सितंबर (हि.स.)। जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में बुधवार को ऐतिहासिक फैसला लिया गया, जिसके तहत 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया। अब केवल दो स्लैब 5 और 18 प्रतिशत ही रहेंगे। इसके साथ स्वास्थ्य क्षेत्र को बड़ी राहत मिली है। भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए इसे सकारात्मक बताया है।
गुरुवार को एक्स पर साझा किए अपने संदेश में जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधार जन-प्रथम और स्वास्थ्य-सकारात्मक हैं। दवाओं, उपकरणों और डायग्नोस्टिक्स पर कम जीएसटी है। चश्मे सस्ते हुए हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सकारात्मक है। यह सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए प्राथमिकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र सरकार ने निरंतर विकास और प्रगति को गति देने के लिए अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा की है।
कई आवश्यक उत्पादों पर कर की कम दरें जीवनयापन को आसान बनाएँगी, परिवारों को लागत प्रबंधन में मदद करेंगी और विभिन्न क्षेत्रों को राहत प्रदान करेंगी। साथ ही, यह सुधार व्यापार करने में आसानी को मज़बूत करेगा और देशभर के छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी