Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 4 सितंबर (हि.स.)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हरित क्रांति ने देश को आत्मनिर्भर बनाया और किसानों ने देश ही नहीं, बल्कि अन्य गरीब देशों को भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया, उसी प्रकार अब उद्योगों के विस्तार और नई तकनीक के विकास की आवश्यकता है। कृषि के बल पर कोई भी राष्ट्र विकसित नहीं हो सकता। यदि भारत को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न के अनुरूप 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो उद्योग और तकनीकी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ना होगा। यह बातें कैबिनेट मंत्री राव नरबीर गुरुवार को “स्टार्टअप्स और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बातचीत” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा भी औद्योगिक विकास की दिशा में तेज़ी से काम कर रहा है। राज्य सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई नई नीतियां बनाई हैं और आगामी महीनों में और भी नई औद्योगिक नीतियां लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में उद्योगों के बजट में 126 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। पिछले वर्ष लगभग 800 करोड़ रुपये का बजट था, जिसे बढ़ाकर अब 1800 करोड़ रुपये से अधिक कर दिया गया है। इससे उद्योगों को नई दिशा और प्रोत्साहन मिलेगा।
राव नरबीर ने गुरुग्राम का उल्लेख करते हुए कहा कि कैसे मारुति और डीएलएफ जैसी कंपनियों ने इस छोटे से कस्बे को साइबर सिटी, मिलेनियम सिटी और औद्योगिक केंद्र बना दिया। यदि उद्योग स्थापित नहीं होते, तो यह इलाका आज भी सिर्फ एक छावनी के रूप में जाना जाता। इसलिए उद्योगपतियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे राज्य में निवेश कर विकास को गति दें, और सरकार का भी दायित्व है कि उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
उद्योग मंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में उद्योगों को “एक ही छत के नीचे“ सभी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भौगोलिक स्थिति उद्योगों के लिए बेहद अनुकूल है। दिल्ली से नज़दीकी, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, एक्सप्रेस-वे और 22 राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य को उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करते हैं। किसी प्रकार की कोई बाधा निवेशकों के सामने नहीं आएगी।
राव नरबीर सिंह ने उद्योगपतियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार आपको हर सुविधा प्रदान करेगी। आने वाले समय में हरियाणा, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियों के तहत दो अत्याधुनिक फायर टेंडर भेंट किए। मुख्यमंत्री ने डेंसो संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मासातो कितामाए, वाइस प्रेसिडेंट पुष्पेन्दर, कंपनी के निदेशक कात्सुहितो अकाबा तथा जनरल मैनेजर (सेफ्टी) प्रकाश को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर विधायक तेजपाल तंवर, विधायक बिमला चौधरी, विधायक मुकेश शर्मा, मुख्यमंत्री के ओएसडी राज नेहरू, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के सचिव अमित अग्रवाल, अग्निशमन एवं आपात सेवा निदेशालय हरियाणा के महानिदेशक शेखर विद्यार्थी, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ यश गर्ग, जीएमडीए के सीईओ श्यामल मिश्रा, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा व सीसीआई सुनील शर्मा भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर